
(रायपुर) छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की शुरुआत, कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न
- 14-Jul-25 05:37 AM
- 0
- 0
रायपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। रायपुर में आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र शुरू हो गया है। सत्र की पूर्व संध्या पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक समिति कक्ष में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप, वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, विधायक अजय चंद्राकर, विधायक धर्मजीत सिंह समेत अन्य सदस्य शामिल हुए।
सत्र 14 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेगा और इस दौरान कुल पांच बैठकें आयोजित होंगी। विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इस सत्र में विधायकों द्वारा कुल 996 प्रश्न लगाए गए हैं। इनमें सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों के विधायकों ने मंत्रीगण से विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछे हैं। सत्र के पहले दिन दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी, जो सदन की परंपरा का हिस्सा है। कुल मिलाकर, यह सत्र राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इसमें कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की संभावना है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...