(रायपुर) छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दिल्ली रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

  • 07-Feb-25 05:52 AM


० बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने दी शानदार प्रस्तुति
रायपुर, 07 फरवरी (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 फरवरी से 'लेजेंड 90Ó क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। उद्घाटन मैच में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने दिल्ली रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।
मैच से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने म्यूजिकल ग्रुप के साथ रंगारंग प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। शाम 7 बजे शुरू हुए इस मैच में 15 ओवर का रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। दिल्ली रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 172 रन बनाए। दनिस्का गुणाथिलिका ने 33 गेंदों पर 73 रन और रोस टेलर ने 39 रन बनाए।
छत्तीसगढ़ वॉरियर्स की गेंदबाजी में कलीम खान ने 3 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट, सिद्धार्थ कौल ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट और अभिमन्यु मिथुन ने 1 विकेट लिया। 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ वॉरियर्स ने 14.4 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया। पवन नेगी और गुरुकिरत सिंह मान ने अद्र्धशतकीय पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। आज 7 फरवरी को शाम 4 बजे राजस्थान किंग्स और दुबई जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा, वहीं शाम 7 बजे गुजरात सेम्प आर्मी और बिग ब्यॉज के बीच रोमांचक मुकाबला होगा।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment