(रायपुर) छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रायपुर में सूर्य किरण एयर शो का आयोजन, देशभक्ति से सराबोर होगा माहौल

  • 02-Jul-25 01:26 AM

रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। इस वर्ष 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस पर राजधानी रायपुर में एक विशेष और प्रेरणादायक आयोजन होने जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल पर भारतीय वायुसेना की प्रतिष्ठित 'सूर्य किरणÓ एरोबेटिक टीम राजधानी के आसमान में शानदार हवाई करतब दिखाएगी।
इस भव्य एयर शो को केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को स्वीकृति देते हुए सूर्य किरण टीम को प्रस्तावित तिथि पर रायपुर भेजने की सहमति दी है। कार्यक्रम के दौरान सभी अभ्यास और सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस निर्णय पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस हर नागरिक के लिए गर्व का दिन है, और इस अवसर पर एयर शो का आयोजन प्रदेशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक और यादगार क्षण बनेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवाओं में देशप्रेम, अनुशासन और प्रेरणा का भाव और अधिक प्रबल करेगा। उन्होंने इसके लिए रक्षा मंत्री का आभार भी प्रकट किया।
कार्यक्रम की तैयारी राज्य शासन, भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय के समन्वय से की जा रही है। यह आयोजन न केवल राजधानी, बल्कि पूरे राज्य के लिए गौरव और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।


0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment