(रायपुर) छात्र संघ चुनाव नहीं होने से राष्ट्रीय दलों के युवा संगठनों में रोष

  • 13-Sep-25 08:34 AM

० छात्र संघ का मनोनयन भी नहीं करने उच्च शिक्षा विभाग का निर्देश
० विवि स्तर के छात्र संघ चुनाव भी नहीं होंगे
रायपुर, 13 सितंबर (आरएनएस)। उच्च शिक्षा विभाग ने रविशंकर विवि से संबद्ध 150 महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव को दूर अब मनोनयन भी नहीं नहीं करने का निर्देश दिया है। सरकार के इस फैसले से छात्रों में रोष है।
मिली जानकारी के अनुसार राज्य में इस वर्ष छात्रसंघ चुनाव नहीं हो रहे है इस संबंध उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि राज्य में कुल 12 विवि है। जिनमें से छह निजी है। तथा छह शासकीय है। शासकीय महाविद्यालयों में हमारा नियंत्रण है। पिछले दिनों राज्यपाल द्वारा बैठक बुलाई गई थी जिसमें कुलपतियों ने रिपोर्ट में कहा था कि छात्रसंघ चुनाव कराने से महाविद्यालयों में अराजकता फैलती है तथा पढ़ाई लिखाई चौपट हो जाती है।
कांग्रेस के युवा नेता आकाश शर्मा ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव नहीं कराने से छात्रों में रोष है एनएचयूआई द्वारा इसका विरोध किया जाएगा। सत्तारूढ़ दल के अभाविप के नेताओं ने भी चुनाव कराने की मांग की है इस संबंध में कुलाधिपति एवं राज्यपाल को शीघ्र ज्ञापन सौंपा जाएगा। रविशंकर विवि के मीडिया प्रभारी ने भी चुनाव नहीं कराने की फैसले की जानकारी दी। महाविद्यालय तो दूर अब विवि में भी चुनाव नहीं होते। ज्ञात रहे छात्र राजनीति से ही छात्रनेता आगे बढ़ते है तथा वे भारतीय राजनीति में प्रवेश करते हैं।
आर शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment