(रायपुर) छालीवुड कलाकार और भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन पर सीएम ने जताया शोक
- 03-Feb-25 06:57 AM
- 0
- 0
रायपुर, 03 फरवरी (आरएनएस)। छालीवुड कलाकार और भाजपा नेता राजेश अवस्थी के निधन के चलते भाजपा पार्टी कार्यालय में साधारण तरीके से अब शाम 4 बजे नगरीय निकाय के लिए घोषणा पत्र जारी करेगी साथ ही पार्टी ने चुनाव को लेकर थीम सांग लॉन्च करने का कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने घोषणा पत्र के समय में किए गए बदलाव की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा का विजन पूरी तरह से स्पष्ट है, बीजेपी के कार्यकाल में शहरों को आधुनिक और सुविधापूर्ण बनाने का काम शुरू हुआ था उसी विजन को पार्टी आगे बढ़ाने का काम करेगी। शहर सुंदर और सुव्यवस्थित होंगे आज जारी किए जाने वाले घोषणा पत्र में शहरों के विकास का ब्लू प्रिंट होगा, इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोप पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अपने काले करतूते और पाँच साल तक शहरों की जो दुर्दशा की उसको बताने की बजाए आरोप पत्र जारी कर रहे हैं। वो क्या बताना चाहते हैं? वो अपने आरोप पत्र से जनता को भटकाने का प्रयास कर रहे हैं निकाय चुनाव में इस बार भाजपा की एकतरफा जीत होगी।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...