(रायपुर) जय स्तंभ चौक में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, हालत नाजुक

  • 14-Sep-25 05:55 AM


रायपुर, 14 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीचों-बीच स्थित जय स्तंभ चौक में एक दर्दनाक हिट एंड रन की घटना सामने आई है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार काफी तेज गति में थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। इसी दौरान स्कूटी सवार उसकी चपेट में आ गया। दुर्घटना के बाद घायल युवक को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही गोलबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके से कार को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस चालक की पहचान करने में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है। यह हादसा शहर में बढ़ते रोड सेफ्टी के प्रति लापरवाह रवैये और तेज रफ्तार ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर रहा है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment