(रायपुर) जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • 13-Sep-25 02:27 AM

रायपुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी की थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस ने वाहन दुर्घटना में हुये विवाद पर एक व्यक्ति पर जानेलवा हमला करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सुजीत सिंह ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह श्याम नगर तेलीबांधा का निवासी है। दिनांक 16.08.2025 के रात लगभग 8:25 बजे उसकी बहन ने उसे फोन कर बताया कि उसका बेटा अस्वीन सिंह ने उसे फ ोन कर बताया कि वह अपनी इलेक्ट्रिक ओला स्कूटी में टैगोर नगर जा रहा था। महावीर चौक न्यू राजेन्द्र नगर सिग्नल क्रॉस कर रहा था उसी समय श्याम नगर तेलीबांधा तरफ  से आ रहे एक्टीवा वाहन का चालक रंजीत सिंग निवासी महावीर नगर रायपुर के द्वारा रेड सिग्नल में लापरवाही पूर्वक अपनी वाहन को चलाते हुये अस्वीन के वाहन को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर अस्वीन सिंह के साथ मारपीट कर उसके वाहन को पटक कर क्षतिग्रस्त कर दिये तथा रंजीत सिंग एवं उसके साथी अस्वीन सिंह के साथ लडाई झगड़ा कर विवाद कर रहे है। जिस पर प्रार्थी द्वारा मौके पर पहुंचकर रंजीत सिंग एवं उसके साथियों से घटना के संबंध में पूछने पर रंजीत सिंग एवं उसके अन्य साथी प्रार्थी को अश्लील गाली गलौच देने लगे गाली देने मना करने पर रंजीत सिंग और उसके अन्य साथियों ने प्रार्थी को जान मारने की धमकी देकर आज तुझे खत्म कर देगे कहते हुये हाथ मुक्का और डंडा से मारपीट करने लगे तथा रंजीत सिंग अपने पास रखें चाकू से प्रार्थी की हत्या करने की नियत से उस पर चाकू से वार कर प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाया। उसी समय प्रार्थी के पिता सुभाष सिंह द्वारा पहुंच कर बीच-बचाव करने के दौरान रंजीत सिंग एवं उसके अन्य साथियों ने प्रार्थी के पिता के साथ भी डण्डे से मारपीट किया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना न्यू राजेन्द्र नगर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 281, 296, 351(2), 115(2), 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना व आरोपियों के संबंध में प्रार्थी एवं प्रार्थी के पिता सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही कर प्रकरण में संलिप्त आरोपी रविंदर सिंह पिता रंजीत सिंह उम्र 18 साल निवासी शिव वाटिका गुरूनानक पार्क महावीर नगर पुरैना थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर एवं हरकीरत सिंह पिता जसबीर सिंह उम्र 18 साल निवासी काशीराम नगर रविदास भवन के सामने थाना तेलीबांधा रायपुर को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।
00

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment