
(रायपुर) जानलेवा हमला कर युवक से लूट के मामले में फरार दंपत्ति गिरफ्तार
- 01-Jul-25 03:11 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 जुलाई (आरएनएस)। थाना कबीर नगर क्षेत्र में एक युवक पर जानलेवा हमला कर मोबाइल और दस्तावेज लूटने वाले फरार दंपति को पुलिस ने नागपुर (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट, थाना कबीर नगर, जीआरपी रायपुर, और आरपीएफ नागपुर की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
बता दें कि प्रार्थी गजेंद्र यदु ने 12 जून की रात थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह हीरापुर यदुवंशी चौक के पास अपनी एक्टिवा पर बैठा था, तभी तीन लोगों—अजय यदु, प्रियेश यदु (प्रिंस), और मुस्कान रात्रे ने उसे घेर लिया। पुरानी रंजिश को लेकर इन लोगों ने गजेंद्र पर हाथ-मुक्का, चाकू और कड़ा से हमला कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाईं और उसके मोबाइल, नगदी, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी लूटकर फरार हो गए। इस मामले में पहले अजय यदु उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि आरोपी दंपति प्रियेश उर्फ प्रिंस यदु और मुस्कान रात्रे फरार चल रहे थे। जिनकी तलाश की जा रही थ्ज्ञी इसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपी दंपति ट्रेन के जरिए फरार होने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जीआरपी रायपुर के जरिए आरपीएफ नागपुर को सूचित किया। समन्वय के बाद आरपीएफ नागपुर की टीम ने संदिग्ध ट्रेन में दोनों आरोपियों को पकड़ा और कबीर नगर पुलिस को सौंपा। गिरफ्तार महिला आरोपी मुस्कान रात्रे को थाना मौदहापारा की हिस्ट्रीशीटर बताया गया है, जिसके खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं। वहीं उसका पति प्रिंस यदु पूर्व में अपहरण और एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट भी प्रकरण में जोड़ी है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...