
(रायपुर) जिन पर विधायकों की चोरी का आरोप हो, वे वोट चोरी की बात कर रहे हैं : कश्यप
- 18-Sep-25 01:36 AM
- 0
- 0
**राहुल गांधी खुद को स्थापित करने के लिए लगातार झूठ बोल रहे हैं**
रायपुर,18 सितंबर (आरएनएस): वन एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी अब एक भ्रामक प्रचार एजेंसी में तब्दील हो चुकी है। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अक्सर ऐसे बयान देते हैं जिनका कोई आधार नहीं होता और न ही वे वर्तमान, अतीत या भविष्य से मेल खाते हैं।
कश्यप ने कहा कि राहुल गांधी के सलाहकार भी उन्हें सही दिशा नहीं दे रहे। उन्होंने दावा किया कि भारत के चुनाव आयोग ने राहुल गांधी के मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर लगाए गए आरोपों को पहले ही खारिज कर दिया है। उनके मुताबिक, राहुल गांधी के सभी दावे तथ्यों के सामने टिक नहीं पाते और बार-बार असत्य साबित होते हैं।
केदार कश्यप ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि वे ऐसे पायलट हैं जो राजस्थान में कांग्रेस का विमान संभाल नहीं पा रहे, और अब छत्तीसगढ़ में वही रट दोहरा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के भीतर 'चमचा बनाओ' प्रतियोगिता चल रही है, जिससे यह स्पष्ट है कि पार्टी नेतृत्व कमजोर और असहाय है।
कश्यप ने कांग्रेस पर लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कथित वोट चोरी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस एक बार फिर से जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो पार्टी खुद विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से घिरी रही है, वह आज वोट चोरी की बात किस नैतिक अधिकार से कर रही है।
कश्यप ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने अपनी ही सरकारों को अस्थिर करने के लिए विधायकों को तोड़ा था, और जनता यह सब जानती है। उन्होंने कांग्रेस की रैलियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि धनबल का प्रयोग कर दिखावे की भीड़ इकट्ठा करना सफलता नहीं कहलाता।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी, भ्रम और संवादहीनता की स्थिति है। कार्यकर्ताओं में उत्साह की बजाय असमंजस है और यही स्थिति पार्टी के पतन का कारण बन रही है।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन जैन और छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष विकास मरकाम भी मौजूद थे।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...