(रायपुर) जिला बालोद को बाल विवाह मुक्त घोषित करने की कवायद
- 22-Sep-25 08:13 AM
- 0
- 0
0-बालोद जिले का नया सिविल भवन बनेगा डौण्डीलोहारा के संबलपुर
रायपुर, 22 सितबंर (आरएनएस)। देश में बाल विवाह रोकने के लिएसरकार द्वारा युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, अब बालोद जिलों भी बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय घोषित किया जाएगा। इसके लिए शासकीय औपचारिकताएं की जा रही है।
प्रदेश में पिछले कई वर्षों से बाल विवाह को रोकने के महिला एवं बाल विकास द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में बालिकाओं के शिक्षा के प्रति जागरूकता के कारण यह अभियान सफल हो रहा है। जिला बालोद के महिला एवं बाल विकास विभाग की अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पिछले दो वर्षों से ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में बाल विवाह प्रकरण नहीं मिले हैं। बालोद जिले में कुल 436 ग्राम पंचायतें तथा 9 नगरीय निकाएं हैं। सरकार द्वारा इस जिले को बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय घोषित किए जाने के लिए एक प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार इस संबंध में किसी व्यक्ति अथवा संस्थान को कोई आपत्ति हो तो 7 दिन के अंदर जिला कार्यक्रम अधिकारी बालोद के पक्ष में आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। ज्ञात रहे बालोद जिले में इस समय डीएम फंड से एक बड़ी राशि का प्रावधान है, जिसके कारण यह पूर्ववर्ती जिला दुर्ग में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
डौण्डीलोहारा में बालोद जिले का बनेगा नया सिविल न्यायालय भवन
बालोद जिला के डौण्डीलोहारा के तहसीलदार द्वारा जारी निर्देशानुसार ग्राम डौण्डी लोहारा के ग्राम संबलपुर में बालोद जिले के नए सिविल न्यायालय के लिए भूमि का आबंटन किया जाएगा। यह आबंटन हाईकोर्ट द्वारा प्राप्त ज्ञापन के आधार पर किया जा रहा है। नवीन सिविल न्यायालय भवन के लिए जमीन आबंटन के लिए जिस किसी भी संस्था या व्यक्ति को कोई आपत्ति हो दावा कर सकता है।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...