
(रायपुर) जिला स्तरीय त्रद्गरू कार्यशाला का आयोजन : पारदर्शी एवं प्रभावी सरकारी क्रय प्रक्रिया की दिशा में महत्वपूर्ण पहल
- 08-Oct-25 03:41 AM
- 0
- 0
रायपुर ०८ अक्टूबर (आरएनएस)। शासन की पारदर्शी एवं प्रभावी सरकारी क्रय प्रक्रिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार रेडक्रॉस हॉल, कलेक्ट्रेट रायपुर में जिला स्तरीय त्रद्गरू कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विभागों के शासकीय अधिकारीगण क्रेता के रूप में तथा रूस्रूश्व एवं स्टार्टअप उद्यमीगण विक्रेता के रूप में सम्मिलित हुए। कुल 70 प्रतिभागियों ने इस कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला के दौरान क्रेताओं को त्रद्गरू पोर्टल पर पंजीयन प्रक्रिया, स्टोर परचेज रूल्स 2002 (स्क्कक्र 2002) के प्रावधान, ई-प्रोक्योरमेंट प्रक्रिया, बोली आमंत्रण एवं ऑनलाइन अनुमोदन प्रणाली की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस सत्र का उद्देश्य शासकीय विभागों में पारदर्शी, प्रतिस्पर्धी एवं समयबद्ध क्रय प्रक्रिया को प्रोत्साहित करना रहा। वहीं विक्रेताओं को त्रद्गरू पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया, रूस्रूश्व एवं स्टार्टअप इकाइयों की पात्रता मानदंड, उत्पाद अपलोड करने की विधि तथा बोली में भाग लेने के नियमों की जानकारी दी गई, जिससे वे अपने उत्पादों एवं सेवाओं को सरकारी विभागों तक अधिक सरलता और पारदर्शिता के साथ पहुँचा सकें। कार्यशाला में त्रद्गरू विशेषज्ञ श्री राकेश तिवारी द्वारा पोर्टल के संचालन, लेन-देन प्रक्रिया तथा व्यवहारिक प्रशिक्षण पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। प्रतिभागियों ने त्रद्गरू प्लेटफॉर्म की कार्यप्रणाली एवं लाभों के प्रति गहरी रुचि दिखाई। इस कार्यशाला का आयोजन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, रायपुर द्वारा किया गया, जिसमें सीजीएम श्री केरकेट्टा, जीएम श्री एस. बी. राम एवं जीएम श्री हेमेश देवांगन की सक्रिय उपस्थिति एवं मार्गदर्शन रहा।
त्रिपाठी
०

)
Related Articles
Comments
- No Comments...