(रायपुर) जिले में आज 156 नामांकन पत्र दाखिल, 32 नामांकन आवेदन लिए गए

  • 30-Oct-23 03:28 AM

रायपुर, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत आज सातों विधानसभा में 49 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 में 17, रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 में 25, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 में 28, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 में 19, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 में 32, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 में 16, अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 में 19 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए। इस प्रकार अब तक कुल 250 नामांकन दाखिल कर दिए गए हैं। साथ ही 166 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। आज सोमवार को कुल 32 नाम निर्देशन पत्र लिए गए। इनमे धरसींवा विधानसभा क्रमांक-47 के लिए 02 ,रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक-48 के लिए 04, रायपुर पश्चिम विधानसभा-49 के लिए 03, रायपुर उत्तर विधानसभा क्रमांक-50 के लिए 03, रायपुर दक्षिण विधानसभा क्रमांक-51 के लिए 08, आरंग विधानसभा क्रमांक-52 के लिए 03 और अभनपुर विधानसभा क्रमांक-53 के 09 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment