
(रायपुर) जीवन जीने में सहायक बनी इंदिरा वृद्धावस्था पेंशन
- 11-Jul-25 10:40 AM
- 0
- 0
0 लाभार्थी परिवार ने कहा - यह छोटी नहीं बड़ी मदद है
0 आर्थिक सहारा बनी वृद्धावस्था पेंशन योजना, जताया आभार
रायपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे वृद्धजनों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें जीवन जीने में सहयोग देना इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना का उद्देश्य है। रायपुर जिले के तिल्दा ब्लॉक के ग्राम मांदाडीह निवासी आत्मा राम मनहरे इस योजना के लाभार्थी हैं। वे पहले किसानी करते थे, लेकिन अब वृद्धावस्था के कारण कार्य करने में असमर्थ हैं। श्री मनहरे के बेटे ने बताया कि उनके पिता पिछले कई महीनों से इस योजना का लाभ मिल रहा है। उनके बेटे बताते है की पिताजी इस पैसे से अपने इलाज के लिए दवाई खरीदते है और सब्जी लेते है। यह थोड़ी सी मदद मेरे लिए बड़ी राहत बन गई है। मनहरे के बेटे तुलसी राम मनहरे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा, "मैं सरकार का दिल से धन्यवाद करता हूँ। प्रदेश के बुजुर्गों को इसका लाभ लेना चाहिए। इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से 79 वर्ष की आयु के ऐसे वृद्धजन, जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं, उन्हें 500 प्रतिमाह तथा 80 एवं अधिक उम्र के वृद्धजनों को 650 रूपये की पेंशन राशि दी जाती है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...