(रायपुर) जूक बार में हत्या की कोशिश मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार

  • 25-Sep-25 03:26 AM

रायपुर, 25 सितम्बर (आरएनएस)। जूक बार में हत्या की कोशिश मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 21 सितंबर को प्रार्थी शीतल इंटरनेशनल होटल के जूक बार व्हीआईपी रोड में खाना खाने बैठा था उसी टेबल के पीछे कुछ युवक बैठे थे जो करीब 11.10 बजे प्रार्थी से ट्रासर्पोटिग के संबंध में बात करना है कहकर साईड में बुलाया फिर प्रार्थी के साथ गाली-गलौच करने लगे। गाली देने से मना करने पर, हत्त्या करने की नीयत से प्रेम कुमार वर्मा द्वारा मारपीट किया गया। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मुखबीर की सूचना पर प्रकरण के एक आरोपी प्रेम कुमार वर्मा को स्टाफ ने घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी प्रेम कुमार वर्मा को  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियान की पता तलाश जारी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment