(रायपुर) झिटकू मिटकी का प्रदर्शन 28 सिनेमा हालों में एक साथ होगा 7 को

  • 03-Feb-25 08:48 AM

० छत्तीसगढ़ी फिल्म में बस्तर की अमर प्रेम कथा 300 वर्ष पुरानी
रायपुर, 03 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की पारंपरिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक घटनाओं को फिल्मी पर्दे पर लाने का प्रयास जारी है। इसी कड़ी में निर्माता निर्देशक राजा खान झिटकू मिटकी की बस्तर की अमर प्रेम कथा जो लगभग 300 वर्ष पुरानी है पर उस काल की सच्ची घटना पर आधारित फिल्म बनाए हैं। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में देते हुए राजा खान ने बताया कि फिल्म का प्रदर्शन एक साथ 28 सिनेमा हालों में 7 फरवरी को होगा। फिल्म की शूटिंग कोंडागांव बस्तर जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कांकेर एवं धमतरी में की गई है। आदिवासी प्रेम कथा पर आधारित यह कहानी विश्रामपुरी क्षेत्र की है। जहां आज भी झिटकू मिटकी का मंदिर बना हुआ है वहां हर साल इन्हें प्रेम प्रतीक के रूप में स्थानीय आदिवासी पूजते है एवं वहां पर भव्य विशाल लगता है। उन्होंने बताया कि फिल्म में झिटकू का किरदार लालजी कोर्राम और मिटकी का किरदार मुंबई की ख्यात अभिनेत्री लवली अहमद ने निभाया है। फिल्म में उद्देश्य छत्तीसगढ़ के इतिहास को एक नये दृष्टिकोण से पेश करना एवं आदिवासी समुदाय की कहानियों को जीवंत करना है जो अब तक पर्दे के पीछे रहीं हैं। राजा को आशा है कि यह फिल्म नेशनल फिल्म अवार्ड प्राप्त करेगी।
शर्मा
०००००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment