
(रायपुर) ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
- 08-Apr-25 05:26 AM
- 0
- 0
रायपुर, 08 अप्रैल (आरएनएस)। ग्राम लखौली ओव्हरब्रीज के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है। मामले में आरंग पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गेंदराम साहू 22 वर्ष ग्राम समोदा का रहने वाला था। बताया जाता है कि गेंदराम अपने दोस्त के साथ बाइक से रायपुर जा रहा था, तभी ग्राम लखौली ओव्हरब्रीज के पास ट्रक क्रमांक सीजी 04 पीएम 9588 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे गेंदराम की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केे लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच मेंं लिया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...