(रायपुर) ठेकेदारों को पारदर्शिता, ईमानदारी से कार्य करने पर जोर

  • 09-Oct-25 08:37 AM

0- भिलाई इस्पात संयंत्र में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत ठेकेदारों की संवादात्मक बैठक

रायपुर, 09 अक्टूबर(आरएनएस)। सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र के अनुबंध एवं बजट विभाग  ने सतर्कता विभाग के सहयोग से ठेकेदारों के लिए एक संवादात्मक बैठक आयोजित की। यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी के सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुआ और इसमें सेवा अनुबंधों में पारदर्शिता, ईमानदारी और नैतिकता बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी प्रतिभागियों द्वारा सत्यनिष्ठा शपथ ग्रहण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी संविदात्मक लेन-देन में नैतिकता और पारदर्शिता बनाए रखने का संकल्प लिया। सभा को संबोधित करते हुए श्री सुनील सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) एवं अतिरिक्त मुख्य सतर्कता अधिकारी  ने संयंत्र में नैतिक शासन को मजबूत करने हेतु सतर्कता विभाग द्वारा शुरू की गई नई पहलों की जानकारी दी। उन्होंने ठेका कर्मियों की सतर्कता गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे सभी हितधारकों में नैतिक आचरण और पारदर्शिता की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में सीबीडी टीम ने विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट प्रबंधन में सतर्कता के दृष्टिकोण, निविदा दस्तावेज़ों की सटीक जांच, और आईएस/आईएसओ 37001:2016 प्रमाणित रिश्वत-रोधी प्रबंधन प्रणाली  के प्रभावी कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का समापन श्री हिमांशु दवे, सहायक महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

इस बैठक ने ठेकेदारों और संयंत्र अधिकारियों के बीच ईमानदारी, जवाबदेही और पारदर्शिता की संस्कृति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आर. शर्मा
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment