
(रायपुर) डकैती के आरोपी जितेंद्र दिनकर कांग्रेस का युवा नेता, पूर्व सीएम भूपेश बघेल व दीपक बैज के साथ तस्वीर वायरल
- 07-Oct-25 05:47 AM
- 0
- 0
रायपुर, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। जांजगीर में डकैती के प्रयास में गिरफ्तार हुए एक आरोपी जितेंद्र दिनकर को लेकर सियासी विवाद तेज हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है, जिसमें जितेंद्र दिनकर को कांग्रेस का युवा नेता बताया गया है। बीजेपी ने उनकी एक फोटो भी साझा की है जिसमें वह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कांग्रेस से जवाब मांगा है कि क्या इस युवक को कोई राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है।
मामला 5 अक्टूबर की रात की है, जब राहुल अग्रवाल ने कोतवाली जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके श्याम सुपर मार्केट स्थित दुकान के शटर तोडऩे की कोशिश की गई। दुकान मालिक राहुल और उनके पिता ने तीन नकाबपोश लोगों को शटर तोड़ते देखा, जो उनकी मौजूदगी में भाग गए। पुलिस को सूचना मिलते ही रात्रि गश्त टीम ने इलाके में घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद हथियार सप्लाई करने वाले दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, पांच कारतूस, दो सब्बल, एक चाकू, दो नकाब, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपियों ने चोरी और डकैती की योजना स्वीकार की और बताया कि हथियार जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी से लिए गए थे। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपियों में मनीष कुमार बनवा, चैतन्य दिनकर उर्फ चमन, हितेश दिनकर, जितेंद्र दिनकर और तरुण सूर्यवंशी शामिल हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल कांग्रेस की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि अपराधियों को सजा दिलाई जा सके और इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...