(रायपुर) डिजिटल में भी स्वदेशी पर जोर, डॉ. रमन सिंह ने ई-मेल अकाउंट जोहो मॉल में किया शिफ्ट

  • 08-Oct-25 01:53 AM

रायपुर ०८ अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी का मंत्र दे रहे हैं. इस बात को आम भारतीय तो आत्मसात कर रहे हैं. इस कड़ी में मोदी मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के भाजपा नेता भी अपना रहे हैं. इस कड़ी में विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का भी नाम जुड़ गया है. डॉ. रमन सिंह ने अपना ई-मेल अकाउंट जोहो मॉल में शिफ्ट कर लिया है. इस संबंध में फेसबुक में किए पोस्ट में उन्होंने कहा कि आप सभी के साथ यह साझा कर रहा हूँ कि मैंने अपना ई-मेल अकाउंट जोहो मॉल पर परिवर्तित कर लिया है. अब भविष्य के लिए सभी संवाद और पत्राचार के माध्यम से स्थापित होंगे. आप सब भी हमारे स्वदेशी नवाचार और देश में बढ़ते भारतीय संसाधनों को अवश्य प्रोत्साहित करें.
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment