
(रायपुर) डीएमएफ घोटाला मामले में रानू साहू को ईडी ने लिया रिमांड पर
- 17-Oct-24 02:50 AM
- 0
- 0
रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। डीएमएफ घोटाले मामले में ईडी ने छत्तीसगढ़ की निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू को पुछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। बता दें कि रानू साहू पहले से ही कोयला घोटाले मामले में जेल में बंद है। इस बार प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें डीएमएफ घोटाले में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। कोर्ट ने गुरुवार को रानू साहू को 22 अक्टूबर तक ईडी रिमांड पर भेजने का निर्णय सुनाया। ईडी को हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उनसे पूछताछ की अनुमति दी गई है। एक दिन पहले की इस मामले में ईडी ने माया वारियर को गिरफ्तार किया गया था।
बता दें कि रानू साहू को बुधवार को जेल से अदालत में पेश किया जाना था, लेकिन उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अदालत में पेश नहीं किया जा सका। बताया जा रहा है कि रानू साहू को हाइपर टेंशन की समस्या हुई, जिसके चलते उनकी पेशी स्थगित कर दी गई। उनकी गिरफ्तारी एक दिन टल गई थी, लेकिन गुरुवार को ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...