(रायपुर) डोंगरगढ़ नवरात्रि मेला के अवसर पर डोंगरगढ़ - रायपुर - डोंगरगढ़ पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का परिचालन

  • 22-Sep-25 03:33 AM

रायपुर, 22 सितम्बर (आरएनएस)। डोंगरगढ़ नवरात्रि मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु डोंगरगढ़ - रायपुर - डोंगरगढ़ के मध्य एक पूजा स्पेशल मेमू  ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 06888 (डोंगरगढ़ – रायपुर) पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन डोंगरगढ़ से दिनांक 28.09.2025 से 02.10.2025 तक प्रतिदिन प्रस्थान समय 23.10 बजे प्रस्थान करेगी । इस ट्रेन का रायपुर आगमन समय 01.40 बजे (अगले दिन) होगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 06887 (रायपुर – डोंगरगढ़) पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन रायपुर से दिनांक 29.09.2025 से 03.10.2025 तक प्रतिदिन 02.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 05.15 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी। इस मेमू स्पेशल ट्रेन का ठहराव जटकन्हार, मुसरा, बोरतलाव, राजनांदगाँव, परमालकसा, मुरहीपार, रसमड़ा, दुर्ग, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, देवबलौदा चरोदा, कुम्हारी, सरोना, सरस्वती नगर सहित सभी निर्धारित स्टेशनों पर दी गई है। यह मेमू स्पेशल कुल 8 कोच के साथ चलेगी । इस मेमू स्पेशल ट्रेन की विस्तृत समय सारणी इस प्रकार है ??




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment