
(रायपुर) ड्रग्स केस : नव्या मलिक और विधि अग्रवाल 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर
- 16-Sep-25 03:17 AM
- 0
- 0
रायपुर, 16सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में ड्रग्स केस में गिरफ्तार युवती नव्या मलिक और विधि अग्रवाल पुलिस ने आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां एनडीपीएस की स्पेशल कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
बता दें कि रायपुर में ड्रग्स केस में गिरफ्तार इंटीरियर डिज़ाइनर नव्या मलिक ने पुलिस पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। करीब 30 घंटे की पूछताछ में सामने आया कि नव्या एक संगठित ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा थी, जो हेरोइन और एमडीएमए जैसे खतरनाक ड्रग्स शहर में सप्लाई करता था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस नेटवर्क से 850 से ज्यादा रईसजादे जुड़े हुए थे, जिनमें होटल कारोबारी और राजनेताओं के बेटों के नाम भी सामने आए हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस ने नव्या के पास से दो मोबाइल फ ोन जब्त किए हैं, जिनमें से एक की फ ॉरेंसिक जांच चल रही है। अब तक की डिजिटल जांच में व्हाट्सएप चैट्स और बैंक ट्रांजेक्शन के ज़रिए यह खुलासा हुआ है कि 600 से अधिक लोग ड्रग्स खरीदी और इस्तेमाल करने में संलिप्त थे। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के पास से करोड़ों रुपये की ड्रग्स और एक पाकिस्तानी पिस्टल भी बरामद किया है, जिससे इस सिंडिकेट के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन होने की भी आशंका जताई जा रही है। मामले में पुलिस ने अब तक नव्या मालिक और विधि अग्रवाल समेत ऋ षि राज टंडन, मोनू बिश्नोई, हर्ष आहूजा को जेल भेजा है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है, और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...