
(रायपुर) ड्राई-डे पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई शराब तस्कर गिरफ्तार
- 03-Oct-25 02:09 AM
- 0
- 0
रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। महात्मा गांधी जयंती पर पूरे प्रदेश में ड्राई-डे घोषित होने के बावजूद अवैध शराब की बिक्री और परिवहन थमने का नाम नहीं ले रही। इस पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग रायपुर ने सख्त कार्रवाई की। विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश देकर अवैध शराब परिवहन, निर्माण और बिक्री में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में देशी और हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब जब्त की। यह कार्रवाई सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर तथा प्रभारी उपायुक्त आबकारी रायपुर राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। तिल्दा-नेवरा क्षेत्र से 49 नग पाव देशी शराब जब्त ड्राई-डे के दिन 2 अक्टूबर को प्राप्त सूचना के आधार पर तिल्दा-नेवरा क्षेत्र में आबकारी विभाग ने दबिश दी। यहां अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा था। मौके से टीम ने 49 नग पाव (8.84 बल्क लीटर) देशी मसाला शराब बरामद की। इस दौरान आरोपी सुनिल निषाद को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शराब की खेप दुपहिया वाहन से परिवहन कर रहा था। उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। यह कार्रवाई तिल्दा वृत प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक मेधा मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई, जिसमें आबकारी आरक्षक दिगंबर भूरा की भूमिका अहम रही। आरंग में तड़के हुई कार्रवाई, महुआ शराब जब्त इसी क्रम में सुबह 5 बजे आरंग के ग्राम चिखली में मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने दबिश दी। यहां पर अवैध रूप से हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब का विक्रय किया जा रहा था। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कार्रवाई के दौरान विभाग ने 14.8 बल्क लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब और 90 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया। शराब और लाहन नष्ट कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की गैरजमानतीय धारा 34(1)(च), 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बाद में विवेचक प्रीति कुशवाहा ने दोनों आरोपियों को जेल दाखिल कराया। इस पूरी कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक नीलम स्वर्णकार और आबकारी आरक्षक विवेक श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा। प्रशासन की सख्ती का संदेश आबकारी विभाग द्वारा की गई इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट संदेश गया है कि ड्राई-डे के दिन शराब की अवैध बिक्री और परिवहन करने वालों के खिलाफ बिना किसी नरमी के सख्त कदम उठाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों और विशेष अवसरों पर अवैध शराब की खपत और बिक्री में तेजी आ जाती है, ऐसे में विभाग ने पहले से ही विशेष निगरानी तंत्र सक्रिय किया हुआ है। राजधानी रायपुर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही दबिश यह बताती है कि आबकारी विभाग अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए तत्पर है। विभाग का कहना है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी और शराब माफियाओं को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...