(रायपुर) तलवार लहराने वाले संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने पहुंचाया जेल

  • 11-Jul-25 02:54 AM

रायपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। दिनांक 10.07.2025 को थाना धरसीवां के प्रधान आरक्षक 1587 परमेश पुरेना, आरक्षक 1622 भूपेन्द्र टण्डन एवं आरक्षक 1568 सत्येन्द्र प्रधान थाना धरसीवां क्षेत्रांतर्गत कानून व्यवस्था जुर्म जरायम पतासाजी एवं पेट्रोलिंग भ्रमण पर रवाना हुये थे जिन्हे मुखबीर सुचना प्राप्त हुआ कि


एनएच 30 बिलासपुर से रायपुर मार्ग पर सोनू ढाबा के पास एक व्यक्ति जो काले रंग का शर्ट पहना है वह अपने एक हाथ में एक तलवार धारदार तथा दुसरे हाथ में तलवार का म्यान को रखे एवं सोनू ढाबा के आगे कुछ दूरी पर एक और व्यक्ति जो निले सफेद रंग में फुल टीशर्ट पहना है वह भी अपने हाथ में धारदार तलवार को एक हाथ में रखे तथा दुसरे हाथ में म्यान को रखे हवा में लहराते तथा आते जाते लोगो को डराते धमकाते यूनुस खान कौन है, कहां है उसे आज नहीं छोड़ेंगे कह रहे है कि सूचना पर थाना प्रभारी श्री राजेन्द्र दीवान एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी 01. सोनू धुर्वे पिता कलीराम धुर्वे उम्र 22 वर्ष पता थानखमरिया वार्ड नंबर 02 थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़, 02. मोहम्मद सैफ पिता शेख गयामुद्दीन उम्र 25 साल पता थानखमरिया वार्ड नंबर 11 थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के कब्जे से एक-एक लोहे का धारदार नुकिला तलवार तथा तलवार का म्यान को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसीवां में अपराध क्रमांक. 326/2025 एवं अपराध क्रमांक 327/2025 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत दिनांक 10.07.2025 को गिरफ्तार कर जुडिश्यिल रिमांड पर भेजा गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment