
(रायपुर) तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, रिंग रोड-2 पर लगा जाम
- 04-Oct-25 05:17 AM
- 0
- 0
रायपुर, 04 अक्टूबर (आरएनएस)। कबीर नगर थाना क्षेत्र के सोनडोंगरी इलाके में सोमवार को नहाने गए एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनराखन पटेल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक तालाब में नहाने गया था, तभी अचानक गहराई में चला गया और डूब गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने में करीब 4 घंटे की देरी हो गई। इससे गुस्साए लोगों ने रिंग रोड नंबर दो पर चक्का जाम कर दिया। सड़क जाम की वजह से हाईवे पर तीन घंटे तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहा। देर रात रेस्क्यू टीम ने युवक का शव तालाब से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग प्रशासन की लापरवाही को लेकर काफी नाराज़ दिखे और अधिकारियों पर समय रहते कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...