(रायपुर) तीन अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

  • 28-Sep-25 03:54 AM

रायपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी में गांजा तस्करी के मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि तेलघानी नाका चौक ओवरब्रिज के नीचे कुछ लोग अपने बैग में गांजा लेकर संदिग्ध स्थिति में खड़े हैं और कहीं जाने की तैयारी में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार तीन संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान शेर खान, शाहरूख शेख और अमन अली के रूप में बताई। पुलिस ने जब उनके बैगों की तलाशी ली तो उनमें अलग-अलग पैकेटों में कुल 9 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 94,000 रुपये बताई जा रही है। तीनों आरोपियों के खिलाफ गंज थाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अपराध दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। *गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार है:* 1. *शेर खान* (उम्र 34 वर्ष), निवासी ग्राम तरहला, तहसील व थाना मंगरूलपीर, जिला वासिम, महाराष्ट्र। 2. *शाहरूख शेख* (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम तरहला, तहसील व थाना मंगरूलपीर, जिला वासिम, महाराष्ट्र। 3. *अमन अली* (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम मीरगंज, थाना मोर, जिला गोपालगंज, बिहार। पुलिस आगे की जांच में जुटी है और तस्करी के नेटवर्क की गहराई से पड़ताल की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment