(रायपुर) तीन अलग-अलग सूने मकानों से नकदी सहित लाखों रुपए के जेवर पार
- 30-Oct-25 06:23 AM
- 0
- 0
रायपुर, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात चोरों ने तीन सूने मकानों से नकदी सहित लाखों रुपए का जेवर पार कर दिए। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महावीर नगर अभनपुर निवासी अंकित अग्रवाल 36 वर्ष ने अभनपुर थाना में शिकायत किया कि अज्ञात चोर ने उसके सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे नकदी 2 लाख सहित सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। चोरी गए जुमला कीमती करीब 2 लाख 95 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। वहीं दूसरे मामले में रावतपुरा कालोनी फेस 1 टिकरापारा निवासी जितेन्द्र सोनकर 47 वर्ष ने टिकरापारा थाना में शिकायत किया कि अज्ञात चोर ने उसके सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे नकदी 4 हजार रुपए व हाथ घड़ी पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 7 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। इसी तरह न्यू साईंनाथ कालोनी कोटा निवासी प्रार्थी भुवनेश्वर मसकरे 29 वर्ष ने सरस्वती नगर थाना में शिकायत किया कि अज्ञात चोर ने उसके सूने मकान का ताला तोड़कर आलमारी में रखे नकदी 75 हजार सहित सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 85 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच मेंं लिया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...

