(रायपुर) तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे सचिन पायलट, -1वोट चोर, गद्दी छोड़Ó अभियान में लाएंगे नई ऊर्जा

  • 16-Sep-25 05:55 AM


रायपुर, 16 सितम्बर (आरएनएस)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट 16 से 18 सितम्बर तक तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे जनआंदोलन 'वोट चोर, गद्दी छोड़Ó अभियान में भाग लेंगे और विभिन्न जिलों में आयोजित रैलियों, पदयात्राओं और हस्ताक्षर अभियानों में शामिल होकर संगठन को नई गति देंगे। उनके दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और इसे आगामी चुनावी तैयारियों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सचिन पायलट का दौरा 16 सितम्बर को झारसुगुड़ा एयरपोर्ट से रायगढ़ पहुंचने से शुरू होगा, जहां वे हस्ताक्षर अभियान और पदयात्रा में भाग लेंगे। इसके बाद वे कोरबा पहुंचकर शाम को रैली करेंगे। अगले दिन 17 सितम्बर को वे कोरबा से रतनपुर, तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा होते हुए राजनांदगांव पहुंचेंगे, जहां रात्रि प्रवास करेंगे। 18 सितम्बर को वे राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में आयोजित रैलियों और पदयात्राओं में भाग लेंगे। दौरे के दौरान सचिन पायलट कांग्रेस के जिला व ब्लॉक स्तरीय कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद भी करेंगे। वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और संगठन की जमीनी स्थिति का फीडबैक लेंगे। साथ ही, हाल के समय में पार्टी के भीतर उभरी अंतर्कलह, गुटबाजी और आरोप-प्रत्यारोप की स्थितियों पर भी नजर बनाए रखने की संभावना है। छत्तीसगढ़ में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे इस जनजागरण अभियान को लेकर पार्टी ने इसे जनता के बीच भाजपा की नीतियों और लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन के खिलाफ एक मजबूत संदेश बताया है। सचिन पायलट की उपस्थिति से इस अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिलने की उम्मीद की जा रही है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment