(रायपुर) तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में, अंतिम दिन मेयर एवं पंचायत जिलाध्यक्ष हुए शामिल

  • 09-Jul-25 07:37 AM

०  योग के साथ प्रारंभ हुआ शिविर
० मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रशिक्षण से जनप्रतिनिधियों को मिलेगा लाभ
रायपुर/मैनपाट, 09 जुलाई (आरएनएस)।  भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आज अंतिम दिन प्रदेश के सभी महापौर तथा जिलाध्यक्षों ने भी शिरकत की है। तीन दिवसीय शिविर में सभी सांसदों विधायकों एवं मंत्रियों ने भी भाग लिया है। आज सुबह बाबा रामदेव के शिष्य ने सभी को योग कराया। केंद्रीय गृहमंत्री अप्रिय कारणों से नहीं आ पाये हैं जिसके चलते यह सत्र आज दोपहर समाप्त हो गया।  
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी समापन सत्र में शामिल होने वाले थे, लेकिन मौसम खराब होने और उड़ान में देरी की संभावना के कारण उनका दौरा अंतिम क्षणों में रद्द हो गया।
शिविर के अंतिम दिन सभी सम्मिलित होने वाले सदस्यों को तिब्बती के धर्म और दर्शन से अवगत कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें अनुज शर्मा द्वारा आकर्षक कार्यक्रम पेश किया गया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस अवसर पर मांदर में थाप देते हुए देखे गए। जिसमें मंत्री और विधायकों ने भाग लिया। शिविर के तीसरे और अंतिम दिन तीन अलग-अलग सत्रों का आयोजन हुआ, जिनमें विचार-विमर्श, संवाद और मार्गदर्शन का सिलसिला जारी रहा।
हमारा विचार परिवार, पंच परिवर्तन एवं शताब्दी वर्ष की योजना
 इस सत्र में प्रांत प्रचारक अभय राम ने पार्टी के वैचारिक इतिहास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भाजपा की यात्रा, पंच परिवर्तन योजना और शताब्दी वर्ष को लेकर आगामी कार्ययोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
जिज्ञासा एवं समाधान :  इस संवादात्मक सत्र में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री *बीएल संतोष* ने विधायकों और सांसदों के सवालों का उत्तर दिया। उन्होंने संगठन की नीति, जनता से जुड़े मुद्दों और आगामी चुनावी तैयारियों पर गहन मार्गदर्शन दिया।देश के सम्मुख चुनौतियों के समाधान में भाजपा की भूमिका   समापन सत्र में राष्ट्रीय व राज्य स्तर की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों पर चर्चा की गई। इसमें यह विचार रखा गया कि कैसे भाजपा इन समस्याओं का समाधान लोकतांत्रिक और राष्ट्रवादी दृष्टिकोण से कर सकती है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा -यह प्रशिक्षण लोकतंत्र को मजबूत करता है
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिविर की सराहना करते हुए कहा, भाजपा में प्रशिक्षण की परंपरा लंबे समय से रही है। समय-समय पर जनप्रतिनिधियों को संगठन, शासन और समाजसेवा से जुड़ी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक करने के लिए ऐसे शिविर आयोजित किए जाते हैं। यह सतत सीखने की प्रक्रिया है, जो हमें बेहतर जनप्रतिनिधि और संवेदनशील नेतृत्वकर्ता बनने में मदद करती है।
उन्होंने यह भी कहा कि तीन दिनों तक चले शिविर से सभी जनप्रतिनिधियों को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों का अनुभव और मार्गदर्शन मिला, जो आगे कार्य करते समय अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
इस शिविर को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने संबोधित किया तथा जनप्रतिनिधियिों को जनता के पास जाने और अभिभावक की तरह काम करने की सलाह दी है। राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े एवं अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अनेक नेता शामिल हुए।
आर शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment