
(रायपुर) तीन नए ओवरपास की रायपुर शहर को मिली सौगात
- 29-Sep-25 03:52 AM
- 0
- 0
० 17 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा ओवरपास, कई योजनाओं का हुआ भूमिपूजन
, 29 सितंबर (आरएनएस)। सोमवार को राजधानी रायपुर का दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कई तरह की योजनाओं से उत्सव सा माहौल देखने को मिला। उप मुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज शहर के तीन प्रमुख स्थलों पर तीन नए ओवरपास का शिलान्यास किया। इन ओवरपास के निर्माण पर कुल 117 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इसी तरह ठक्कर बापा वार्ड में 19.60 करोड़ पानी टंकी और दानवीर भामाशाह वार्ड, शुक्रवारी बाजार में 3.37 करोड़ रुपए की लागत से बने नए शाला भवन का भी भूमिपूजन किया गया।इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि इन ओवरपास का निर्माण राजधानी में बढ़ती जनसंख्या और यातायात के दबाव को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "इन पुलों के बनने से न केवल यातायात की समस्या कम होगी, बल्कि नागरिकों को समय की बचत और रोजमर्रा की यात्रा में सुविधा भी मिलेगी। यह क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगों में से एक थी और आज हम इसे पूरा करने में सफल हुए हैं।" उन्होंने कहा कि अरुण साव ने यह भी बताया कि पिछले चार महीनों में रायपुर नगर निगम को 400 करोड़ रुपये से अधिक की राशि विकास कार्यों के लिए दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले 20 महीनों में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, 700 से अधिक टेंडर जारी किए जा चुके हैं, और इस वर्ष सड़कों के कायाकल्प पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।उप मुख्यमंत्री ने आगे कहा, "हमारा संकल्प है सबका विकास, सबका साथ, सबका विश्वास और सबका प्रयास। हमने यह संकल्प लेकर सरकार में कदम रखा है और इसे साकार करने में लगातार काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ का यह रजत जयंती वर्ष है और हम इसे विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में एक मील का पत्थर बनाएंगे।" इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू , महापौर मीनल चौबे समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। यातायात होगा सुगम और सुरक्षित उल्लेखनीय है कि रिंग रोड क्रमांक-2 पर बनने वाले इन ओवरपास से शहर के व्यस्त मार्गों पर यातायात सुगम और सुरक्षित होगा। इसके लिए जरवाय मार्ग (बंगाली होटल के पास) से 23 करोड़ 89 लाख 49 हजार रुपए, हीरापुर चौक से 49 करोड़ 40 लाख 10 हजार रुपए, सरोरा चौक (रिलायंस पेट्रोल पंप के पास) से 43 करोड़ 76 लाख 48 हजार रुपए की लागत से बनवाया जाएगा।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...