
(रायपुर) तीन शराब तस्करों से 240 बोतल अवैध शराब जब्त
- 07-Jul-25 03:04 AM
- 0
- 0
रायपुर, 07 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी की एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना आमानाका पुलिस ने चंदनडीह ओवरब्रिज पर घेराबंदी कर पुलिस ने मध्यप्रदेश से लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से लगभग 17 लाख रुपय कीमत की 20 पेटी (कुल 240 बोतल) मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब, दो चारपहिया वाहन और पांच मोबाइल फ ोन जब्त किया हैं।
मिलीह जानकारी के अनुसार दिनांक 06 और 07 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि दो चारपहिया वाहनों में कुछ व्यक्ति मध्यप्रदेश से रायपुर की ओर अवैध शराब ला रहे हैं। जानकारी मिलते ही एएसपी डी.आर. पोर्ते, एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, और सीएसपी अमन झा के निर्देशन में आमानाका थाना प्रभारी और साइबर यूनिट की टीम ने चंदनडीह ओवरब्रिज के पास नाकाबंदी कर निगरानी शुरू की। सूचना अनुसार, एक वाहन मुख्य माल ले जा रहा था जबकि दूसरा वाहन उसे पायलटिंग कर रहा था। दोनों गाडिय़ों का पीछा कर उन्हें ओवरब्रिज के ऊपर रोक लिया गया। जिसमे तीन लोग सवार थे। पुछताछ मे तीनों ने अपना नाम क्रमश: भावेश पांडेय उर्फ लाला (36), निवासी थाना पंडरी, रायपुर सुजीत तिवारी उर्फ लाला (23), निवासी थाना पंडरी, रायपुर दीपेश भंसाली उर्फ दीपू (26), निवासी थाना गुढिय़ारी, रायपुर को होना बताया जिसके बाद उनकी गाड़ी की तलाशी लेने पर वाहन क्रेटा (सीजी 04 एनएल 6526) और स्विफ्ट डिजायर (सीजी 04 पीटी 7788) में लदी 240 बोतल अंग्रेजी शराब की मिली। जिसके संबंध में पुछने पर आरोपी वैध दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे और पूछताछ में गुमराह करने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर शराब ,वाहन तथा 5 मोबाइल फ ोन जब्त कर लिया। मामले में आरोपियों के खिलफ थाना आमानाका में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना आमानाका में धारा 34(2), 36 आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...