(रायपुर) तेज रफ्तार टाटा इंडिगो ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को मारी टक्कर

  • 06-Feb-25 06:02 AM


रायपुर, 06 फरवरी (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर आधी रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतना भयंकर था कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इंडिगो कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थी, जो शराब के नशे में थीं। बताया गया कि रशियन युवती ही कार चला रही थी और युवक उसकी गोद में बैठा हुआ था। हादसे के बाद युवती ने मौके पर हंगामा किया और पुलिसकर्मियों से भी झगड़ा किया, जिसका वीडियो भी सामने आया। बाद में, युवती ने थाने पहुंचकर भी हंगामा मचाया। घायलों के परिवारों के मुताबिक, तीनों युवक एक शादी हॉल से फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायल युवकों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी युवक और रशियन युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। कार के सामने लोक अभियोजक और सरकारी वकील लिखा हुआ है। वहीं, कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर भावेश आचार्य आरोपी युवक का नाम सामने आया है। हादसे में एक्टिवा सवार तीनों युवक नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा घायल हुए है, जिन्हें मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों के स्वजनों के मुताबिक, तीनों युवक एक शादी हॉल से फोटोग्राफी का काम खत्म करके घर जा रहे थे, तभी सामने से आई तेज रफ्तार इंडिगो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतना भयानक था कि, एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment