
(रायपुर) तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की हुई मौत
- 31-Oct-23 06:02 AM
- 0
- 0
रायपुर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। सिलतरा बायपास रोड में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दंपति को टक्कर मार दिया। जिससे पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी घायल है। मामले में धरसींवा पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मठपारा उरकुरा निवासी लीला यादव 50 वर्ष अपने पति ईश्वरी प्रसाद यादव के साथ स्कूटी क्रमांक सीजी 04 एचके 3686 से कहीं जा रही थी। तभी सिलतरा बायपास रोड में ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमई 7100 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दिया। इस हादसे में अधेड़ की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। मामले में पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की पतासाजी कर रही है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...