
(रायपुर) तेज रफ्तार वाहन ने युवक को कुचला
- 09-Apr-25 07:06 AM
- 0
- 0
रायपुर, 09 अप्रैल (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा धरसीवां थाना क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी धरसीवां से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम उज्जवल है, जो तेलीबांधा की विधायक कॉलोनी का निवासी था। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आई थी, जिसके चलते उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है और हादसे के कारणों की पड़ताल की जा रही है। युवक की असामयिक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। उज्जवल की असमय मृत्यु से उसके परिवार और मोहल्ले में शोक की लहर है। जानने वालों ने बताया कि उज्जवल एक शांत और मिलनसार स्वभाव का युवक था और उसका अचानक इस तरह चले जाना सभी को गहरे सदमे में डाल गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह हादसा एक बार फिर राजधानी की सड़क सुरक्षा व्यवस्था और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की जरूरत को उजागर करता है। स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन से सड़कों पर निगरानी बढ़ाने और नियमों का कड़ाई से पालन कराने की मांग की है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...