(रायपुर) तेज हवा के वर्षा होने से धान की फसल पर पड़ा विपरीत प्रभाव

  • 03-Oct-25 09:11 AM

0-अपदाब बनने से राजधानी सहित अन्य क्षेत्रों में होगी वर्षा

रायपुर,03 अक्टूबर(आरएनएस)। खाड़ी में एक निम्रदाब का क्षेत्र अवदाब में बदलने के कारण राजधानी रायपुर सहित अनेक स्थानों में तेज हवा के साथ वर्षा हो रही है। तेज हवा के कारण कई गांवों में धान की फसल गिर गए है, इसके कारण इसे चुहा सहित अन्य कीट खा जाते हैं। किसानों ने इस अपर अपनी चिंता जताई है। मौसम विभाग ने एक सिस्टम ओडि़सा के पास सक्रिय होने के कारण 5 अक्टूबर तक वर्षा होने का संकेत दिया है।

मौसम विभाग के वैज्ञानिक डा्. चन्द्रा के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार एक सिस्टम खाड़ी के पास बनने के कारण राजधानी रायपुर में बीती रात अच्छी वर्षा हुई है। राजधानी में इस समय वर्षा होने के कारण बस्तर का दशहरा का मजा किरकिरा हो गया है। माता के भक्तों को भी भारी निराशा हुई।

बैज्ञानिक  ने चक्रिय चक्रवात आगे बढ़ गया है तथा यह अवदाब के रूप में प्रसिद्ध हो गया है, जिसके चलते गरज-चमक के साथ वर्षा होनकी संभावना है। 3 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ़ तथा 4 अक्टूबर को एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होगी।

मौसम वैज्ञानिक से मिली जानकारी के अनुसार एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके लगातार उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में इसी स्थान पर बनने की संभावना है । इसके उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है तथा यह दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र तट को 3 अक्टूबर के सुबह पार करने की संभावना है।प्रदेश में 2 अक्टूबर को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: दक्षिण छत्तीसगढ रहने की सम्भावना है । 3 और 4 अक्टूबर को प्रदेश अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा  गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की सम्भावना है । 03 अक्टूबर को दक्षिण छत्तीसगढ के जिलों में कुछ स्थानों पर भारी तथा एक दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की सम्भावना है । 04 अक्टूबर को प्रदेश के मध्य भाग में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है । 03 अक्टूबर को प्रबल हवा गति के कारण दक्षिण छत्तीसगढ के जिलों में खड़ी फसलों को कुछ नुकसान हो सकता है ।
आर. शर्मा
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment