(रायपुर) त्योहारी सीजन में बढ़ी रेलवे यात्रियों की मुसीबत, 5 टे्रनों को फिर किया रद्द
- 02-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 02 अक्टूबर (आरएनएस)। रेलवे ने एक बार फिर से पांच यात्री टे्रनों को रद्द कर दिया है। इसके ठीक पहले 37 यात्री टे्रनें रद्द हो चुकी है। रेलवे के अनुसार चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण और तीसरी-चौथी लाइन पर काम चल रहा है। इसकी वजह से यात्री गाडिय़ों को रद्द किया गया है। रेलवे सूत्रों ने बताया कि आज 2 से 14 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों पर कई यात्री टे्रनें रद्द कर दी गई हैं। इससे पहले भी 37 ट्रेनें कैंसिल हो चुकी हैं। पिछले तीन महीनों से लगातार हर सप्ताह 75 से अधिक गाडिय़ों को कैंसिल करने का सिलसिला जारी है। जिस कारण ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में जिन टे्रनों को रद्द किया गया है उनमें-2, 4, 9, और 11 अक्टूबर को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी।4 और 11 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी।6 और 13 अक्टूबर को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल रद्द रहेगी।3 और 10 अक्टूबर को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल रद्द रहेगी।7 और 14 अक्टूबर को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद -दरभंगा स्पेशल रद्द रहेगी।डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...