(रायपुर) दंतेवाड़ा फर्जी टेंडर घोटाला: आदिवासी विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. आनंदजी सिंह निलंबित, गिरफ्तारी के बाद विभागीय कार्रवाई
- 19-Sep-25 05:49 AM
- 0
- 0
रायपुर, 19 सितम्बर (आरएनएस)। दंतेवाड़ा में करोड़ों रुपए के फर्जी टेंडर घोटाले के मामले में आदिवासी विकास विभाग के डिप्टी कमिश्नर डॉ. आनंदजी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। विभाग द्वारा इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए हैं।
डॉ. सिंह पर यह कार्रवाई उस समय हुई जब यह सामने आया कि उन्होंने दंतेवाड़ा में सहायक आयुक्त के पद पर रहते हुए भारी पैमाने पर फर्जी टेंडर जारी करवाए थे। जिला कलेक्टर द्वारा 2021 से 2024 तक के टेंडर्स की जांच करवाई गई थी, जिसमें बड़े स्तर पर अनियमितताएं पाई गईं। जांच में खुलासा हुआ कि डॉ. आनंदजी सिंह और तत्कालीन सहायक आयुक्त केएस मेसराम के कार्यकाल के दौरान 45 टेंडर्स अवैध तरीके से जारी किए गए थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि विभागीय एक अन्य कर्मचारी अब भी फरार है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए डॉ. आनंदजी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय आदिम जाति विकास विभाग, रायपुर निर्धारित किया गया है। वहीं, केएस मेसराम पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। यह मामला आदिवासी विकास विभाग की कार्यप्रणाली और निगरानी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...