(रायपुर) दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल के पापटपल्ली एवं डोर्नकल स्टेशनों में तीसरी लाइन निर्माण कार्य के फलस्वरुप तिरुवनंतपुरम उत्तर-कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
- 14-Oct-25 03:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में पापटपल्ली एवं डोर्नकल बाईपास स्टेशनों में तीसरी लाइन निर्माण हेतु प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जा रहा है । इसके फलस्वरूप दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा तिरुवनंतपुरम उत्तर-कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। विवरण इस प्रकार है। दिनांक 13 एवं 16 अक्टूबर 2025 को तिरुवनंतपुरम उत्तर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 तिरुवनंतपुरम उत्तर-कोरबा सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी दिनांक 15 एवं 18 अक्टूबर 2025 को कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-तिरुवनंतपुरम उत्तर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रहेगी
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...