
(रायपुर) दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस मनोज सिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी घोषित करे-सत्येंद्र सिंह ठाकुर
- 03-Oct-24 10:47 AM
- 0
- 0
रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षत्रिय राजपूत महासभा के वरिष्ठ सदस्य एवं अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ठाकुर ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में क्षत्रिय राजपूत महासभा से कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता मनोज सिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है। ठाकुर के अनुसार मनोज का परिवार शुरू से ही कांग्रेस से जुड़ा रहा है। समाजसेवा एवं राजनीतिक क्षेत्र में उनका दक्षिण विधानसभा के आमजनों से सीधा संपर्क रहा है। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 2 लाख 60 हजार है जिनमें 12 हजार की संख्या राजपूत क्षत्रिय महासभा के सदस्यों की है। ठाकुर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी में भी रमेश ठाकुर, दीनबंधु ठाकुर वार्ड पार्षद रहे हैं। वे भी इन दो में से किसी एक को प्रत्याशी बनाए। राजनीतिक दलों द्वारा क्षत्रिय राजपूत महासभा की भूमिका को नकारा गया है। समाज अपनी समाज सेवा के आधार पर दिये गये योगदान के अनुरूप अपनी राजनीतिक भूमिका निर्धारित करने के लिए कृतसंकल्पित है। पत्रकारवार्ता में मनोज सिंह ठाकुर अधिवक्ता जयंत सिंह ठाकुर, सुरेश ठाकुर, अधिवक्ता कैलाश सिंह सहित समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...