(रायपुर) दगोरी रेलवे समपार फाटक पर मरम्मत के लिये सड़क यातायात बंद रहेगा

  • 13-Oct-25 03:03 AM

रायपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर रेल मंडल ( दगोरी - निपनिया ) दगोरी गेट समपार फाटक क्रमांक 376 (कि.मी.741/23-25)  में रेल पथ मिडिल लाइन में दिनांक 15.10.2025 दिन बुधवार को सुबह 09:00 बजे से दिनांक 18.10.2025 शनिवार को सुबह 06:00 बजे तक बंद रहने की संभावना है  आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण समपार फाटक से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। समपार फाटक की मरम्मत करना रेल यातायात व यात्रियों की संरक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक हैं ।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment