
(रायपुर) दलदलसिवनी मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया
- 30-Sep-25 08:22 AM
- 0
- 0
रायपुर, 30 सितबंर (आरएनएस)। टीम प्रहरी अभियान अंतर्गत रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज रायपुर जिला कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं रायपुर नगर पालिक निगम आयुक्त श्री विश्वदीप और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडऩदस्ता और नगर निगम जोन 9 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा जोन 9 क्षेत्र अंतर्गत दलदल सिवनी मुख्य मार्ग को कब्जामुक्त करने जनहित में जनसुविधा हेतु नागरिकों को सुगम आवागमन देने नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर श्री संतोष पाण्डेय के मार्गनिर्देशन और कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा सीनियर, श्री शरद ध्रुव, सहायक अभियंता श्री सैयद जोहेब, उप अभियंता श्री आशुतोष पाण्डेय, श्री अतुल बंसल की उपस्थिति में टीम प्रहरी ने अभियान के अंतर्गत दलदल सिवनी मुख्य मार्ग में लगभग 100 ठेलों को हटाकर और 3 अतिक्रमणों को तोड़कर और सड़क पर रखे गए दुकानों के सामानों को जप्त करके मुख्य मार्ग को कब्जामुक्त करवाते हुए नागरिकों को त्वरित सुगम आवागमन उपलब्ध करवाया।
आर. शर्मा
000
Related Articles
Comments
- No Comments...