(रायपुर) दशहरा उत्सव के दौरान 3 लाख से अधिक नागरिकों को मिला स्वच्छता का संदेश
- 04-Oct-25 08:38 AM
- 0
- 0
रायपुर,04 अक्टूबर(आरएनएस)। दशहरा उत्सव के अवसर पर रायपुर स्थित डब्ल्यूआरएस मैदान में स्वच्छ भारत मिशन को समर्पित एक विशेष पहल आयोजित की गई। इस दौरान स्वच्छोत्सव पर आधारित एक विशेष जागरूकता वीडियो प्रदर्शित किया गया, जिसमें नागरिकों से अपील की गई कि वे त्योहारों को स्वच्छता के साथ जोड़कर मनाएँ।
इस अनूठी पहल के माध्यम से 3 लाख से अधिक उपस्थित नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आदत नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है, जो हमारे त्योहारों की गरिमा और समाज की सुंदरता को और बढ़ाती है।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह आयोजन रायपुर नगर निगम की प्रचार-प्रसार गतिविधि के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता को उत्सव और जीवनशैली का अभिन्न अंग बनाना है। स्वच्छता ही सेवा 2025 के संकल्प के साथ नागरिकों को प्रेरित किया गया कि वे त्योहारों में भी स्वच्छता अपनाकर समाज को एक सशक्त संदेश दें।
आर. शर्मा
000
Related Articles
Comments
- No Comments...