(रायपुर) दिल्ली व हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किये गये तीन ड्रग्स सप्लायर

  • 01-Oct-24 02:38 AM

रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग्स पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एमडीएमए एवं एमडी ड्रग्स सप्लाई करने वाले नायजिरियन मूल के एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने चरस की सप्लाई करने वाले दो आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रंातर्गत कमल विहार सेक्टर 04 चौक ऑक्सिजोन के पास से एमडीएमए ड्रग्स रैकेट के आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल तथा रायपुर में सप्लायर आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 65 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन), 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 02 नग स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 16,00,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया था। तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में लगातार बैकवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी करने के साथ-साथ गिरफ्तार आरोपियों से भी एम.डी.एम.ए. ड्रग्स सप्लाय चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी रायपुर के सप्लायर आर्यन ठाकरे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कसोल हिमाचल प्रदेश स्थित होटल एप्पल पाई के संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा से एम.डी.एम.ए. ड्रग्स प्राप्त करना एवं उसे रायपुर लाकर गिरफ्तार आरोपी अभिषेक साहू को देना बताया गया था। जिस पर एम.डी.ड्रग्स के ट्रेल में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 01 विशेष टीम को मनाली, कसोल हिमांचल प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कसोल हिमाचल प्रदेश पहुंचकर लगातार कैम्प कर आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा को लोकेट कर पकड़ा गया। एम.डी.एम.ए, एम.डी. ड्रग्स एवं चरस के संबंध मेंं अमनदीप सिंह छाबड़ा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि हिमाचल प्रदेश कसोल में ही बेस्ट एवं मस्ट नामक दुकान जहां हुक्का पॉट बिक्री किया जाता है के संचालक अशोक यादव द्वारा उसे चरस तथा दिल्ली निवासी नाइजीरियन मूल के मिस्टर इनोसेंट द्वारा उसे एमडीएमए एवं एमडी. ड्रग्स का सप्लाय किया जाता है साथ ही यह भी बताया कि मिस्टर इनोसेंट ही एम.डी.एम.ए. एवं एम.डी. ड्रग्स का मुख्य तस्कर है। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कसोल हिमांचल प्रदेश में कैम्प कर रही टीम के द्वारा आशोक यादव के दुकान में रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया। साथ ही एक अन्य टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्य दिल्ली पहुंचकर लगातार कैम्प कर आरोपी मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी मिस्टर इनोंसेंट को उत्तम नगर में लोकेट किया गया तथा आरोपी को एम.डी.एम.ए ड्रग्स के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। पूछताछ में तीनों आरोपियों द्वारा एम.डी.एम.ए./एम.डी. ड्रग्स के रैकेट में संलिप्त होना स्वीकार किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी मिस्टर इनोसेंट के कब्जे से 124 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जिसका खुदरा मुल्य 25,00,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक मोबाईल फ ोन जप्त किया गया है। मामले में  आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मामले में पुलिस ने अमनदीप सिंह छाबड़ा पिता मोहन सिंग छाबड़ा उम्र 24 साल निवासी सेक्टर डी -07, देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर रायपुर हाल पता होटल एप्पल पाई, कसोल थाना मणीकरण जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश, अशोक यादव पिता स्व. यादूराम यादव उम्र 30 साल निवासी पोस्ट सालेगोरी थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग तथा  मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु पिता ओबी ओलुचुक्वु उम्र 33 साल निवासी महरौली किचन उत्तम नगर दिल्ली स्थाई पता लागोस स्टेट ई.पी.ई. सीटी नाइजीरिया को गिरफ्तार किया है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment