(रायपुर) दीपावली के लिए बाजार सजे

  • 23-Oct-24 07:01 AM

0-दिवाली 29 से होगी शुरू
रायपुर, 23 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के शुभ अवसर पर शहर के महत्वपूर्ण बाजार यथा मालवीय रोड, सदर बाजार, रामसागर पारा, पुरानी बस्ती सहित शहर के बड़े मार्गों में आम नागरिक खरीदी के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कपड़ा बाजार सराफा, ऑटो मोबाइल सेक्टर में जोरदार खरीदी हो रही है। सुबह से ही लोग खरीददारी के लिएनिकल रहे हैं, इधर फटाका बाजार में महंगे फटाके होने के बाद भी कुछ खास फटाके ही लोग खरीद रहे हैं। मुख्य बाजार श्याम टॉकीज के बगल में लगाया गया है। वहीं पाश कॉलोनी इलाकों में भी छुटपुट फटाखे की चिल्हर दुकाने दिखाई दे रही हैं। सराफा एवं ऑटो मोबाइल में इस बार धनतेरस के दिन 29 अक्टूबर को पिछले वर्ष के मुकाबले रिकार्ड खरीदी होने की संभावना एटी के संचालक शांति लाल बड़रिया ने व्यक्त की है।
शर्मा
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment