
(रायपुर) दीपावली पर ट्रैफिक दबाव कम करने शहर को चार जोन में बांटा गया
- 10-Oct-25 02:34 AM
- 0
- 0
रायपुर, 10 अक्टूबर(आरएनएस)। दीपावली पर्व पर राजधानी रायपुर में बढऩे वाले ट्रैफि क दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने व्यापक ट्रैफिक प्लान तैयार किया है,जिसके तहत यातायात पुलिस रायपुर ने शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों को चार जोन में बांट कर विशेष यातायात व्यवस्था बनाई है,जिससे नागरिकों को जाम की समस्या से राहत मिल सके। यह ट्रैफिक व्यवस्था धनतेरस, नरक चतुर्दशी और दीपावली तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट और बैजनाथ पारा मार्ग को नो पार्किंग जोन और आवश्यकता अनुसार नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। ग्राहकों की सुविधा के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल भी निर्धारित किए गए हैं।
ट्रैफिक प्लान के अनुसार पहला जोन- मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार एवं एमजी रोड, दूसरा जोन- पंडरी कपड़ा मार्केट क्षेत्र, तीसरा जोन- तेलीबांधा बाजार क्षेत्र चौथा जोन- पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र में बांटा गया है। इन चारों जोनों में आरक्षक से लेकर निरीक्षक स्तर तक के 50-50 पुलिस अधिकारी व जवान तैनात किए गए हैं। प्रत्येक जोन में बीट अधिकारी, 05 यातायात पेट्रोलिंग पार्टियां, 02 क्रेन पेट्रोलिंग पार्टियां और पॉइंट कर्मचारी लगातार गश्त करेंगे। साथ ही नो पार्किंग और नो व्हीकल जोन में खड़े वाहनों, अवैध ठेला-खोमचा और रिक्शा वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख मार्गों पर रहेगा वाहनों का प्रवेश निषेध : त्योहारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए कई प्रमुख बाजार क्षेत्रों में वाहनों का प्रवेश आवश्यकतानुसार पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इनमें मुख्य रूप से ये मार्ग शामिल हैं- टीआई चौक से कोतवाली तक, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार से बैजनाथ पारा मार्ग। इन क्षेत्रों में केवल पैदल आवाजाही की अनुमति होगी, ताकि खरीदारी करने आने वाले नागरिकों को सुगमता मिल सके।
ग्राहकों के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल तय जाम और अव्यवस्था से बचने के लिए पुलिस ने प्रत्येक बाजार क्षेत्र के पास वैकल्पिक पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। शास्त्री बाजार आने वाले वाहन- सीरत मैदान एवं शास्त्री बाजार पार्किंग, कालीबाड़ी मार्ग से आने वाले वाहन- गांधी मैदान पार्किंग, बूढ़ेश्वर चौक से आने वाले वाहन - सप्रे शाला मैदान व बूढ़ा तालाब गार्डन पार्किंग, जय स्तंभ चौक से आने वाले वाहन- जवाहर मार्केट व मल्टीलेवल पार्किंग, पंडरी कपड़ा मार्केट आने वाले वाहन- कपड़ा मार्केट टर्निंग मैदान एवं छत्तीसगढ़ हार्ट के समीप निर्धारित स्थल, पुरानी बस्ती बाजार आने वाले वाहन- हिंद स्पोट्र्स मैदान लाखे नगर,गंज मंडी एवं रामसागर पारा से आने वाले वाहन-गंज मंडी मैदान पार्किंग, अग्रसेन चौक व चौबे कॉलोनी से आने वाले वाहन- भैंसथान मैदान, अवंती बाई चौक से आने वाले वाहन प्रगति मैदान, जिला अस्पताल के पास पार्किंग स्थल निर्धारित किया गया है।
डिजिटल निगरानी: गूगल मैप और सीसीटीव्ही से रीयल टाइम मॉनिटरिंग त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ और ट्रैफिक की स्थिति पर नजऱ रखने के लिए रायपुर यातायात पुलिस ने गूगल मैप और आईटीएमएस (इंटेलिजेंट टै्रफिक मैनेजमेंट सिस्टम) के सीसीटीवी कैमरों की मदद से शहर के हर प्रमुख बाजार की लाइव मॉनिटरिंग शुरू की है। जैसे ही किसी क्षेत्र में जाम या अत्यधिक भीड़ की सूचना मिलेगी, यातायात पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचेगी और स्थिति को सामान्य करेगी। साथ ही, स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित लाउडस्पीकर सिस्टम से लोगों को वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी जाएगी।
गूगल मैप से ट्रैफिक जानकारी ऐसे देखें पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले गूगल मैप एप के जरिए ट्रैफिक की स्थिति जांच लें - हरा रंग : सड़क साफ, यातायात सुचारु पीला रंग : ट्रैफिक धीमी गति से चल रहा, लाल रंग: ट्रैफ्रिक जाम, वैकल्पिक मार्ग अपनाएं इससे लोग न केवल जाम से बच सकेंगे बल्कि यातायात पुलिस को भी व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग मिलेगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में लागू हुई योजना यह पूरी योजना पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर बनाई गई है। उनके मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह और सतीश ठाकुर ने शहर का पूरा ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि दीपावली के दौरान शहर के बाजारों में लाखों लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं। हमारी प्राथमिकता आमजन की सुविधा और सुरक्षा है। इसलिए नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा है कि वे नियमों का पालन करें और नो पार्किंग जोन में वाहन न खड़ा करें। नागरिकों से अपील रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे गूगल मैप के माध्यम से ट्रैफिक की स्थिति देखकर ही मार्ग तय करें। निर्धारित पार्किंग स्थल का उपयोग करें और नो व्हीकल जोन में वाहन लेकर न जाएं। इस तरह के प्रबंधों का उद्देश्य है कि दीपावली के दौरान हर नागरिक बिना किसी परेशानी के खरीदारी और उत्सव का आनंद ले सके।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...