(रायपुर) दुकान से नकदी सहित हजारों रुपए के सामान पार

  • 12-Oct-25 05:39 AM


रायपुर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। सदाणी दरबार स्थित शंकर बेकरी के शटर उठाकर अज्ञात चोर ने नकदी 400 सहित हजारों रुपए का सामान पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर माना कैंप ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कपिल दवे भतरा 22 वर्ष गोकुल कॉम्पलेक्स सदाणी दरबार का रहने वाला है। प्रार्थी सदाणी दरबार के पास शंकर बेकरी के नाम से दुकान चलाता है। बताया जाता है कि अज्ञात चोर ने प्रार्थी के दुकान का शटर उठाकर नकदी 400 सहित चॉकलेट, कोल्ड्रिंक, बिस्किट व सिगरेट पार कर दिया। चोरी गए जुमला कीमती करीब 35400 रुपए के आसपास बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment