(रायपुर) दुर्लभ योग के साथ नवरात्रि पर्व की शुरूआत
- 15-Oct-23 07:27 AM
- 0
- 0
0-देवी मंदिरों में एक साथ जगमगाएंगे आस्था के जोत
रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्रि पर करीब 30 साल बाद अत्यंत दुर्लभ और शुभ संयोग बना है। आज अश्वनी मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के साथ ही नवरात्रि की शुरूआत हो गई है। वहीं 23 अक्टूबर को नवमीं तिथि पर नवरात्रि का समापन होगा। इन नौ दिनों में मां आदिशक्ति की आराधना होगी और मां से सुख-समृद्धि और सकारात्मकता का आशीर्वाद लिया जाएगा।
जानकारों की माने तो इस वर्ष की नवरात्रि में दुर्लभ संयोग बना है। करीब 30 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि शरद नवरात्रि में बुधादित्य योग, शश राजयोग तथा भद्र राजयोग का निर्माण हुआ है। इस तिगड़ी से आम जनमानस पूरी श्रद्धा-भक्त से मां भगवती की आराधना करता है तो निश्चित रूप से उसे मां की अत्यधिक कृपा प्राप्ति होगी। इधर देवी मंदिरों में नवरात्रि को लेकर सप्ताह भर पहले से ही तैयारी शुरू हो गई थी।
)
देवी मंदिरों में रंग-रोगन के साथ ही आकर्षक साज-सज्जा की गई है। वहीं रंगीन विद्युत झालरों ने देवी मंदिरों में जोरदार सजावट की गई है। मंदिर के ज्योतिगृहों में मनोकामना ज्योति जलाने के लिए हजारों श्रद्धालुओं ने अपना पंजीयन काफी पहले करा लिया था। मंदिरों में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तेल ज्योति, घृत ज्योति जलाई जा रही है। इस वर्ष अभिजीत मुर्हूत केवल 46 मिनट का है। यह आज सुबह 11.44 बजे से 12.30 बजे तक है। इस शुभ मुर्हूत में ही घट स्थापना तथा राजज्योति व मनोकामना ज्योत जलाई जा रही है। इस वर्ष अभिजीत मुर्हूत के काफी कम समय मिलने के कारण देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति जलाने के लिए सैकड़ों सेवक तैनात हो गए हैं। शहर के माहामाया माता मंदिर, कंकाली माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, काली माता मंदिर, समलेश्वरी माता मंदिर, दंतेश्वरी माता मंदिर, बंजारी माता मंदिर सहित अन्य देव स्थलों में भी एक साथ हजारों की संख्या में आस्था की ज्योति जगमगाएगी।
डीके-
000
Related Articles
Comments
- No Comments...