
(रायपुर) दोपहिया वाहन चोरी करने वाला बाल अपचारी गिरफ्तार, दो एक्टिवा वाहन जप्त
- 01-Oct-25 05:58 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बालक के कब्जे से दो नग एक्टिवा वाहन जप्त किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1,50,000 आँकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी श्रीनिवास ठाके, निवासी लक्ष्मी नगर, शिव मंदिर के पीछे, टिकरापारा ने 11 सितंबर 2025 को अपनी एक्टिवा वाहन घर के सामने खड़ी की थी, जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। इस संबंध में थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 721/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत अपराध दर्ज किया गया।
इसी प्रकार, खेमचंद देवांगन निवासी ज्योति नगर, मठपुरैना ने 14 सितंबर 2025 को अपनी एक्टिवा वाहन कृष्णा नगर में खड़ी की थी, जिसे भी अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया। इस मामले में अपराध क्रमांक 730/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने घटना स्थलों का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुराने वाहन चोरी के आरोपियों की जानकारी जुटाई गई और मुखबिर भी सक्रिय किए गए। इसी दौरान पुलिस को एक विधि के साथ संघर्षरत बालक के संबंध में पुख्ता जानकारी मिली। संदेह के आधार पर पकड़े जाने पर बालक ने पूछताछ में दोनों वाहन चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों चोरी के वाहन जप्त कर आरोपी बालक को गिरफ्तार किया और विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...