.jpg)
(रायपुर) दो अलग-अलग मामले में गांजा तस्करी करते 4 गिरफ्तार
- 17-Oct-23 06:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। मंदिरहसौद व अभनपुर पुलिस ने अलग-अलग मामला में भारी मात्रा में गांजा तस्करी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 101 किलो 440 ग्राम गांजा जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंदिरहसौद पुलिस के टीम नेशनल हाइवे 53 स्थित सेरीखेड़ी नहर पुलिया के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मान्जा टाटा कार क्रमांक जीजे 21 एए 6123 को रोककर तलाशी लिए तो उसमें कुल 91 किलो 240 ग्राम गांजा मिला। मामले में पुलिस ने कार सवार आरोपी सत्यप्रिया मांझी 30 वर्ष सहित अन्य 2 लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरे मामले में अभनपुर पुलिस ने ग्राम कठिया मोड़ के पास आरोपी कुंदन कुलदीप 24 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके पास से 10 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...