(रायपुर) दो थर्मल प्रोजेक्ट के लिए लोन देगा आईआरएफसी

  • 28-Sep-25 03:07 AM

रायपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी और इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन (आईआरएफसी) के बीच एमओयू किया गया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी की महत्वाकांक्षी 2&660 मेगावॉट क्षमता की कोरबा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत परियोजना के क्रियान्वयन के लिए इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन 12640 करोड़ का लोन देगा। इस मौके पर कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रदेश के ऊर्जा सचिव तथा जनरेशन कंपनी के अध्यक्ष डॉ .रोहित यादव ने कहा कि देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। बताया जा रहा है कोरबा पश्चिम में 1320 मेगावाट(2&660) का नया बिजली घर लगने जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी का सबसे बड़ा और आधुनिक संयंत्र होगा। इसकी स्थापना से बिजली कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़कर 4300 मेगावाट हो जाएगी। कोरबा पश्चिम में संयंत्र स्थापना के लिए कंपनी के पास खुद की जमीन है। साथ ही उस परियोजना स्थल पर कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कन्वेयर बेल्ट की सुविधा भी है। यह कन्वेयर बेल्ट अभी संचालित बिजली घरों के काम आ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक खुद की जमीन और कोयला पहुंचाने के लिए कन्वेयर बेल्ट की उपलब्धता काफी फायदेमंद होने वाली है। इन सुविधाओं के साथ सुपर क्रिटिकल प्लांट होने के कारण प्रस्तावित प्लांट से बनी बिजली की दर सस्ती हो सकती है।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment